नई दिल्ली। आपने अपने पूरे जीवन में एक से बढ़ कर एक नए बेहतरीन और कीमती हेडफोन्स देखे होंगे, लेकिन आज जिस हेडफोन की बात हम कर रहे हैं, यह कई मायने मं दूसरे हेडफोन से बेहत है। इसकी कीमत लाखों में है। यह हेडफोन एक वायरलेस हेडफोन है। कंपनी के अनुसार यह हैंडमेड हेडफोन है जिसके साथ इयरपैड, क्लिनिंग क्लॉथ और एक 3.5mm केबल जैसी एसेसरीज भी दी गई हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार के इस एप्प में मिलगा कैशबैक ऑफर
आपको बता दें कि इस हेडफोन को Luzli नाम की एक कंपनी ने बनाया है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत 2 लाख रुपये के आसपास बताई जाती है। यह हेडफोन बिलकुल घड़ी की तरह दिखता है और इसे घड़ी की तरह फोल्ड भी किया जा सकता है। कपंनी ने इस हेडफोन को हेडफोन रोलर MK01 नाम से लॉन्च किया है।

क्या आप जानते है? PAYTM के इस नये फीचर के बारे में…
यह हेडफोन 6061 एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्युमिनियम से बनाया गया है, इसमें स्टील का हेडबैंड है, जिसमें 22 स्टील स्प्रिंग दिए गए है, कंपनी का दावा है कि इसे सर पर लगाने के दौरान यूजर्स को बिलकुल भी ऐसा आभास नहीं होगा जौसा की कोई भारी सामान रखा हुआ हो।

अब OnePlus 5 में डुअल कैमरा और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसरप दिया गया है…
इस हेडफोन को आप घड़ी की तरह समेट कर अपने पैकेट या फिर बैग के किसी खाने में आसानी से रख सकते है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features