लखनऊ, यूपी पुलिस मे सिपाही की भर्ती मे, योगी सरकार ने बड़ा परिवर्तन किया है। योगी सरकार ने अखिलेश सरकार के सिपाही की भर्ती के तरीके मे परिवर्तन किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कांस्टेबिल का चयन का आधार केवल लिखित परीक्षा कर दिया है।

ये भी पढ़े: #बड़ी खबर: नए राष्ट्रपति ने की पहली बड़ी नियुक्ति, चाचा के बाद अब भतीजे को बनाया देश का अगला मुख्य न्यायाधीश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। प्रस्ताव के अनुसार दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं में प्राप्त अंकों तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में मिले नम्बर के आधार पर चयन सूची बनाने सम्बन्धी प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है। अब चयन का आधार लिखित परीक्षा होगी।
ये भी पढ़े: डोकलाम मामले को लेकर चीन दिखा रहा युद्धोन्माद, चीनी ‘आर्क पीस’ कोलम्बो बंदरगाह पहुंचा
सरकार का मानना है कि इससे योग्यता का निष्पक्ष और पारदर्शी आकलन हो सकेगा। लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी और इसमें गलत उत्तर देने पर अंकों में कटौती का भी प्रावधान होगा। पुलिस भर्ती बोर्ड कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा प्रणाली के तहत परीक्षा कराने के लिए स्वतंत्र होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features