सामग्री-
आज ही घर पर बनायें टेस्टी वन पैन मेक्सिकन किनूआ रैप
- मैदा 1 कप
- 2 बड़े चम्मच बेसन
- 2 बड़े चम्मच सूजी
- चुटकी भर सोडा
- देशी घी 1 कप
- चीनी 1 कप पीसी हुई
- हरी इलाइची का पाउडर 1 छोटा चमच
- कटे हुए पिस्ते ,बादाम 1 बड़ा चम्मच
साउथ इंडियन चटकारा है एल्लु पोड़ी, बनाओ और खाओ
विधि-
- ओवन को 180 डिग्री पर गरम करें।
- एक बड़े बर्तन में मैदा, बेसन, सूजी, इलाइची पाउडर और सोडा को अच्छी तरह से मिला कर रखें।
- अब घी और चीनी को अच्छी तरह से तब तक फेंटें जब तक मिश्रण एकदम हल्का और चिकना न हो जाये।
- अब मैदे का मिश्रण को घी के मिश्रण में मिलाकर गूंध लें और इसे फ्रिज में 1 घंटे के लिए रख दें ।
- फ्रिज से मिश्रण को निकाल कर इसके एक सामान छोटी गोलियें बना लें और ऊपर से हलके हाथ से दबा दें।
- अब एक तेज़ धार के चाकू की सहायता से इसके ऊपर कट लगा दें और पिस्ते बादाम दबाते हुए लगा दें।
- ओवन में 12 से 15 मिनट के लिए या फिर ऊपर से सुनहरा हो जाने तक बेक कर लें।
- ठंडा करें और हलके हाथों से जार में रख दें।