अमेरिका और नॉर्थ कोरिया कि ज़ुबानी जंग के चलते दोनों देशो में तनाव बढ़ा जिसके कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं कि निरंतर ख़रीदारी से, आज दिल्ली कि मशहूर सर्राफा बाजार में सोने का भाव 30,000 रुपये से बढ़कर 30,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की भी खरीदारी मे़ तेजी आने से चांदी की कीमत बढ़ी. जोकि 70 रुपये प्रति ग्राम से बढ़ कर 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहु्ंची.
सूत्रों के मुताबिक लोग अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच का बढ़ते तनाव को ध्यान मेे़ रखकर सुरक्षित निवेश के विकल्प के तौर पर सोने को अपना रहे हैं जिसके इसकी कीमतो में तेजी आई. साथ ही घरेलू हाजि़र बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की निरंतर ख़रीदारी को समर्थन मिला. न्यूयॉर्क में भी कल के कारोबार में सोना 0.23 प्रतिशत से बढ़कर 1,288.70 डॉलर प्रति औंस हो गया. जिससे गिरते हुए शेयर बाजार को भी बढ़ी सहायता मिली, गिरते शेयर बाजार को चढ़ते हुए सर्राफा बाजार में धन प्रवाह के मुड़ने से भी तेजी आई.