लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर आज कल चर्चा का विषय बना हुआ है। अभी बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई मरीजों की मौत का मामला चल रहा है। वहीं इस बीच गोरखपुर से एक बड़ी खबर सामने आयी है।
पता चला है कि गोरखपुर एयरपोर्ट के रन वे पर पानी भर गया है। इसी के चलते आज की सभी फ्लाइट रद्द कर दी गयी है।
एयरपोर्ट प्रशासन युद्ध स्तर पर पानी हटाने में लगा हुआ है। इसके चलते आज दिल्ली से कोलकाता जाने वाली तीन फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा।
कल रात से हो रही बारिश में शहर के निचले इलाकों के अलावा गोरखपुर एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी भर गया। एटीसी के कार्यालय तक पानी पहुंचने से व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई। अधिकारी और कर्मचारी सुबह से ही पानी हटाने की कोशिश में लगे हैं। गोरखपुर में भारी बारिश की वजह से फ्लाइट सर्विस रोक दी गई है।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने आज की सारी फ्लाइट कैंसिल करने की घोषणा की है। फिलहाल रनवे से पानी निकालने का काम किया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन ने शाम चार बजे तक स्थिति सामान्य होने की जानकारी दी है। देर शाम तक रनवे को ठीक कर लिए जाने की उम्मीद है। वहीं फ्लाइट कैंसिल होने से यात्री परेशान नजर आए।