एयर इंडिया ने अपने नेटवर्क की उड़ानों में सशस्त्र बलों के कर्मचारियों को बोर्डिग में प्राथमिकता देने का फैसला किया है। देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैन्य कर्मियों को सम्मान और आदर देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। एयरलाइंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए एयर इंडिया के विमान में बोर्डिग की प्राथमिकता आज से ही शुरू हुई है।
जम्मू-कश्मीर के सांबा में हुई सड़क दुर्घटना में 3 लोगो की मौत, 26 हो गए घायलमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने दो आरोपी मंत्रियों को इस्तीफे देने से रोका
एयर इंडिया पहले से ही अपनी घरेलू उड़ानों में सशस्त्र बलों के कर्मचारियों को रियायती और सस्ती दर पर हवाई सेवा प्रदान करता है। अधिकारी ने बताया, थल सेना, वायु सेना और नौसेना के कर्मचारियों को बोर्डिग में प्राथमिकता देने का निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि प्रमुख विमानन कंपनी होने के वास्ते एयर इंडिया उन सभी को सम्मान और आदर देना चाहता है।