लखनऊ : उत्तर प्रदेश की एटीएस ने गुरुवार की दोपहर बब्बर खालसा संगठन के एक और आतंकी सदस्य जसवंत सिंह उर्फ काला को उन्नाव जनपद से गिरफ्तार किया है। एटीएस की टीम फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। बुधवार की रात लखनऊ से बब्बर खालस गिरोह के एक आंतकी को गिरफ्तार किया गया है।
एटीएस के आईजी असीम अरूण ने बताया कि पंजाब के मुखूतसर जिले के रहने वाले जसवंत सिंह उर्फ काला पुत्र गुरविंदर सिंह देर रात जनपद उन्नाव के थाना सोहरामऊ क्षेत्र स्थित भल्ल फार्म हाउस पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने जसवंत की गिरफ्तारी लखनऊ से पकड़े गये संदिग्ध बलवंत सिंह से पूछताछ के बाद की है।
बलवंत को यूपी एटीएस ने बुधवार की रात लखनऊ के बाजारखाला ऐशबाग इलाके से गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि पकड़े गये जसवंत के राजस्थान में वर्ष 2016 में हत्या, पंजाब में हत्या, पंजाब में शस्त्र अधिनियम के मामले में वांछित चल रहा था। इसके अलावा आरोपी 2005 में पंाजब और 2008 में दिल्ली से आम्स एक्ट व देशद्रोह के मामले में जेल जा चुका है। आईजी एटीएस ने जसवंत सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।