मुंबई. केंद्र और राज्य की सत्ता में शामिल शिवसेना ने अपने मित्र दल भाजपा को ही अपना नंबर-वन दुश्मन बताया है। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना की नंबर-वन शत्रु भाजपा है। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अगले चुनाव की तैयारी में जुट जाने को लेकर निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को शिवसेना भवन में पार्टी के जिला अध्यक्ष, संपर्क प्रमुख और वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। सड़क पर उतर कर काम करना…
RBI ने बाजार में जारी किया 50 का नया नोट, जानिए क्या है इस नये नोट की खासियत…
रावते को विदर्भ, कदम को मराठवाड़ा की जिम्मेदारी
– उद्धव ने पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों को संगठन के कामकाज के लिए विभागवार जिम्मेदारी भी दे दी है।
– उद्धव ने कर्जमाफी के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्जमुक्ति का वातावरण बनाया जा रहा है, लेकिन अब तक किसानों को इसका लाभ नहीं मिला है।
आपस में भिड़ गए मंत्री और जिला प्रमुख:
– बैठक के दौरान उद्धव के सामने ही पार्टी नेता व प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री गुलाबराव पाटील और जलगांव के जिला प्रमुख आपस में भिड़ गए।