ऐतिहासिक गांव नग्गर और जाणा मार्ग पर स्थित जंगल में सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाईट की शूटिंग की गई। शूटिंग में सलमान खान पर पहाड़ी के उपर नीचे भागने के सीन फिल्माए गए। बालीवुड स्टार सलमान जाणा के जंगलों में कई बार उपर-नीचे भागते रहे। सलमान खान के साथ उनके भाई सोहल खान पर फिल्म के सीन फिल्माए गए।
इस दृश्य को कई बार फिल्माया गया। भाई सोहेल की तलाश में दर्जनों बार उपर नीचे-चढने के बाद सलमान के दृश्य को निदेशक कबीर खान ओके करते हैं। रायसन बिहाल और मढ़ी की वादियों में दृश्य फिल्माए जाने के बाद मंगलवार को फिल्म यूनिट ने अचानक
पर्यटन स्थल नगर के जाणा का रूख किया। फिल्म की शूटिंग दिन भर चलती रही। स्थानीय कॉर्डिनेटर अनिल कायस्था ने कहा कि फिल्म की पिछले दिनों से शूटिंग चल रही है। लोग भी काफी संख्या शूटिंग देखने पहुंच रहे हैं।