नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। बताया जाता है कि अब कम्पनी ने अपने फोन के साथ 2 साल की वारंटी देने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि ये नियम सभी स्मार्टफोन और फीचर फोन पर लागू होगा। बता दें कि अपने प्रोडक्ट्स के साथ 2 साल की वारंटी देने वाली लावा भारत की पहली कंपनी बन गई है।

कंपनी की घोषणा के मुताबिक 26 अगस्त के बाद खरीदे गए सभी मोबाइल पर 2 साल की वारंटी मिलेगी। वारंटी का फायदा देश के तमाम शहरों में मौजूद 1000 सर्विस सेंटर से उठाया जा सकता है।
कंपनी ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर भी दी है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त के बाद खरीदे गए जिन मोबाइल्स पर 2 साल की वारंटी मिलेगी उनमें । ए 52 , ए 44, ए 77, ए 97 , ए 97 आईपीएस सीग्नेचर सहित कई अन्य फोन भी शामिल हैं। इसके अलावा भविष्य में लॉन्च होने वाले फोन पर भी 2 साल की वारंटी मिलेगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features