उत्तरप्रदेश के विश्वविद्यालय में बम्पर पदों पर निकाली भर्ती, इछुक उम्मीदवार करे आवेदन 

उत्तरप्रदेश: डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (DSMNRU लखनऊ) ने इंजीनियर, असिस्टेंट, ऑफिसर और अन्य विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, जो  उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी के लिए आवदेन करने से रह गया हो वह जल्द जल्द से आवेदन कर ले क्योकि इसकी अंतिम सिर्फ आज (29 अगस्त) शाम 5 बजे तक ही है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े.

उत्तरप्रदेश के विश्वविद्यालय में बम्पर पदों पर निकाली भर्ती, इछुक उम्मीदवार करे आवेदन 
Educational qualification – 10 वीं / 12 वीं / डिप्लोमा / लॉ डिग्री / स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / मेडिकल डिग्री / मास्टर डिग्री और इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.

Number of vacancies – 131 posts

देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर शुरू करेंगे गुजरात का चुनाव प्रचार अभियान

Name of vacancies –
1. इंजीनियर (Engineer)
2. असिस्टेंट (Assistant)
3. एकाउंटेंट (Accountant)
4. तकनीशियन (Technician)
5. ऑफिसर एवं अन्य विभिन्न पद (Officer & Other Various Posts)

अभी-अभी: UP में डिग्री कॉलेज के पास बोरी में म‌िली मह‌िला की लाश, लोगो में मची हड़कंप

Last date – 29-08-2017 को शाम 05:00 PM तक

Age limit – उम्मीदवार की आयु 01-07-2017 के अनुसार 21-40 / 50 साल के बीच होनी चाहिए.

Job selection – रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा.

Fees – सामान्य वर्ग के लिए 500 (General/OBC) / 250 (SC/ST) / निःशुल्क (PwD) /- रहेगी.

How to apply – इस सरकारी नौकरी के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा. 

Note – DSMNRU Lucknow Uttar Pradesh Recruitment से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें (DSMNRU Job 2017)
आवेदन फॉर्म यहाँ प्राप्त करें

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com