चर्च पर किया गया बम से हमला

images-7लखनऊ , 8 अक्टूबर। चिनहट के मटियारी इलाके में बने एक चर्च पर शुक्रवार की देर रात कुछ लोगों ने बम से हमला कर दिया। बम के इस हमले में चर्चा में लगे शीशे टूटे गये। अचानक हुई इस घटना से चर्चा में मौजूद लोग सहम गये। सूचना मिलते ही मौके पर चिनहट पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने छानबीन के लिए मौके पर फारेंसिक टीम को भी बुलाया। फारेंसिक टीम ने चर्च से बम के अवशेष अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। सीओ गोमतीनगर सत्यसेन यादव ने बताया कि मटियारी इलाके में काफी पुराना एक चर्च है। चर्च परिसर में ही हास्टल बना हुआ है। इस हास्टल में अलग-अलग कालेजों में पढऩे वाले छात्र रहते हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब एक बजे बाइक सवार कुछ लोग वहां पहुंचे और उन लोगों ने हास्टल की तरफ बम से हमला कर दिया। हमल के फटते ही जोरदार धमाका हुआ और चर्च में लगे कांच के शीशे टूट गये। देर रात होने की वजह से धमाके की आवाज लोगों को दूर तक सुनायी थी। बम फटते ही चर्च में रह रहे लोगों ने अफरा-तफरी मच गयी। वह लोग अपने जान बचाकर चर्च से बाहर भागे। इस बीच चर्च पर बम से हमले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर चिनहट पुलिस भी पहुंच गयी। सूत्र बताते है कि पुलिस को मौके से कुछ जिंदा  देशी बम मिले। घटना की गंभीरता को देखते हुए चिनहट पुलिस ने छानबीन के लिए फारेंसिक टीम को भी बुला लिया। फारेंसिक टीम ने मौके से बम के अवशेष अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है। सीओ गोमतीनगर का कहना है कि चर्च पर सुतली बम से हमला किया गया है। उन्होंने बताया कि चर्च परिसर में बने हास्टल में छात्र रहते हैं। बम से हमला भी हास्टल की तरफ हुआ है। ऐसा लग रहा है कि छात्रों की आपसी लड़ाई व वर्चस्व को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। उन्होंंने बताया कि इस मामले में चिनहट पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। पुलिस इसी के साथ इस बात का पता लगा रही है कि चर्च में बने हास्टल में कौन-कौन छात्र रहते हैं और वह किस कालेज में पढ़ते हैं।

 
 
 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com