होटलों से एलसीडी व टीवी चुराने वाला धरा गया

images-8लखनऊ ,8 अक्टूबर । होटल में एसी रूम बुक कर वहां से एलसीडी व टीवी चुराने वाले एक शातिर चोर को शुक्रवार एक होटल के मैनेजर ने पकड़ लिया। पकड़े गये चोर के पास से सीतापुर के एक होटल से चोरी किया गया एलसीडी व टीवी मिला है। होटल के मैनेजर के पास आरोपी चोर की पहले से ही वाट्सअप पर फोटो मौजूद थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अब तक कई होटलों मेें चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 
इंस्पेक्टर आलमबाग परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को आलमबाग स्थित न्यू कुमार होटल में शुक्रवार की सुबह एक युवक ठहरने के लिए पहुंचा। उसने मैनेजर सचिन यादव को एक एलसीडी व एक टीवी सस्ते दाम में बेचने की बात कही। मैनेजर सचिन यादव ने जैसे ही युवक को करीब से देखा और बातचीत की उसको फौरन याद आ गया कि युवक को एक शातिर चोर है और पहले भी कई होटलों में चोरी कर चुका है। मैनेजर के पास पहले से ही युवक की फोटो वाट्सअप पर मौजूद थी। यह होटल अलग-अलग होटलों के मालिकों ने एक दूसरे को वाट्सअप पर भेजी थी तकि वह लोग इस युवक से होशियार रहें। इसके बाद मैनेजर ने युवक को अपनी बातों में उलझाया और चुपके से सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर आलमबाग पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने होटल से आरोपी युवक को धर दबोचा। पुलिस ने जब उससे एलसीडी व टीवी के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि उक्त एलसीडी व टीवी उसने सीतापुर के एक होटल से चोरी की थी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सिद्घार्थनगर निवासी मनीष तिवारी बताया। इंस्पेक्टर आलमबाग का कहना है कि आरोपी अब तक दर्जनों होटल में चोरी कर चुका है। वह चोरी किया गया माल गोरखपुर जनपद में बेचता था। ऐसे करता था चोरी आरोपी मनीष तिवारी होटलों में जाकर एसी रूम बुक कराता था। वह खुद को कारोबारी बताता था। इसके बाद वह होटल में ही बड़े-बड़े खाली गत्ते लेकर आता था और खाली गत्तों का अपना माल बताता था। इसके बाद गत्तों को कमरे में रख दिया करता था। फिर आरोपी कमरे में लगी एलसीडी, एलईडी व टीवी निकाल कर चुपके से उसको पैक करता था। एलसीडी, एलईडी व टीवी पैके होने के बाद वह उसको कोरियर करने के बहाने से लेकर निकलता था। इस दौरान किसी को उसपर शक नहीं हो पाता था क्योंकि लोगों को लगता था कि पैकिंग में जो सामान मौजूद है वह आरोपी का है। इसके बाद आरोपी वहां से गायब हो जाता था।

 

 
 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com