भोपाल.एमपी के भोपाल में फूड क्वालिटी कंट्रोल सेल के लैब असिस्टेंट सुरेश सिंह की गला घोंटकर की गई हत्या का खुलासा कमला नगर पुलिस ने कर दिया है। हत्या सुरेश की पत्नी सीमा ने ही की थी। वजह थी कि सुरेश अपनी पत्नी से हर छोटी-बड़ी खरीदारी का हिसाब लेते थे। अपने जीपीएफ की रकम का बीस फीसदी हिस्सा ही पत्नी के नाम किया था, जबकि 80 फीसदी रकम बेटे शुभम के नाम कर दी थी।क्या है मामला…
-टीआई आशीष भट्टाचार्य के मुताबिक फायनेंशियल मुद्दों को लेकर सुरेश और सीमा के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे।
-मंगलवार सुबह भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर जमकर बहस हुई। बात झूमाझटकी तक पहुंची तो सीमा ने पति को जोरदार धक्का दे दिया। उनका सिर दीवार से टकराया और वे जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए।
-नाराजगी में सीमा ने उनका गला दबा दिया। पति ने दो बार हिचकियां ली और उनकी मौत हो गई।
-कुछ देर सोचने के बाद सीमा ने सेफ्टीपिन से उनके बाएं पैर में स्नेक बाइक जैसे दो निशान बनाए।
-कुछ देर सोचने के बाद सीमा ने सेफ्टीपिन से उनके बाएं पैर में स्नेक बाइक जैसे दो निशान बनाए।
-इसके बाद अपने मकान मालिक को बताया कि सुरेश को सांप ने काट लिया है। इसके बाद दोनों अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की हालत हुई गंभीर, देहरादून से लाकर दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में कराया भर्ती
पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार
-उल्लेखनीय है कि कमला नगर निवासी 56 वर्षीय सुरेश सिंह की हत्या की बात शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से सामने आई थी।
-इस आधार पर पुलिस ने गुरुवार रात सीमा को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
खा ली थी चींटी मार दवा
-पहली पत्नी की मौत के बाद सुरेश ने सीमा से दूसरी शादी की थी। शादी के बाद से ही दोनों में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद शुरू हो गए थे।
-पहली पत्नी की मौत के बाद सुरेश ने सीमा से दूसरी शादी की थी। शादी के बाद से ही दोनों में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद शुरू हो गए थे।
-शादी के कुछ समय बाद सीमा ने परेशान होकर एक बार चींटी मार दवा भी खा ली थी। इस संबंध में जबलपुर के आधार ताल थाने में दोनों के बीच समझौता भी हुआ था।
-ये बात सीमा ने पुलिस को दिए बयान में बताई है। बताया है कि सुरेश धनिया खरीदने पर भी टोका करते थे। रहन-सहन पर होने वाले खर्च का भी हिसाब मांगते थे।