आम्रपाली के निवेशकों का धरना 20वें दिन भी जारी है. बृहस्पतिवार को यूपी सरकार द्वारा गठित कैबिनेट कमेटी के आश्वासन के बाद भी खरीदारों ने अपना धरना प्रदर्शन नहीं छोड़ा है.हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, हरियाणा में जाट समेत 6 जातियों के आरक्षण पर जारी रहेगी रोक
खरीदारों का कहना है कि सरकार के द्वारा बनाई गई कैबिनेट कमेटी की बातें भी हवा हवाई हैं. इससे खरीदारों को कोई फायदा नहीं है. सात साल से पैसे देने के बावजूद अब तक घर नहीं मिला. सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है.
दरसअल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डरों द्वारा घर नहीं दिए जाने के बाद यूपी सरकार ने कैबिनेट कमेटी का गठन किया है, जिसका संचालन यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना और सतीश महाना कर रहे हैं.
उन्होंने गुरुवार देर रात तक बिल्डरों और खरीदारों से बातचीत की, जिसमें ये कहा गया कि जब तक घर खरीदार को मकान की रजिस्ट्री नहीं की जाती है, तब तक एक भी पैसा बिल्डर को नहीं मिलेगा. वहीं, आम्रपाली को दो साल का एक्सटेंशन मिल गया है. अह कैबिनेट कमेटी की अगली बैठक 14 और 15 सितंबर को होगी.