कश्मीर के पंथाचौक में एक बार फिर आतंकियों द्वारा पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया गया है। जानकारी के अनुसार श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित पंथाचौक पर पुलिस पार्टी पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया है। इस हमले में 1 पुलिसकर्मी के शहीद होने और 3 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचनाएं है।
J&K: कुलगाम के तेंतरेपोरा में मुठभेड़ के दौरान, सुरक्षाबलों ने लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का हत्यारा
इस हमले के बाद सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के तमाम जवान मौके पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही पूरे इलाके की सख्त घेराबंदी करके गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस आतंकी हमले को लश्कर के आतंकियों द्वारा अंजाम दिया गया है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ये आतंकी हमला रात करीब 8 बजे हुआ है जब कि आतंकियों द्वारा बीएसएफ के कैंप के पास एक पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई है। इस हमले में घायल 4 पुलिसकर्मियों को अस्पताल में दाखिल किया गया है जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features