भोपाल। राजधानी में ईद-उल-अजहा धूमधाम से मनाई जा रही है। खुशनुमा मौसम में हजारों की संख्या में लोग सुबह-सुबह मस्जिद पहुंचे और नमाज अता की। लोगों प्रदेश के अमन चैन औऱ खुशहाली की दुआ मांगी। इस मौके पर CM शिवराज सिंह ने भी ईद की बधाइयां दीं।
– भोपाल में सारा शहर ईद की खुशियां मना रहा है, लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। सुबह हजारों की संख्या में लोग मस्जिद पहुंचे और नमाज अता की। इस दौरान सभी देश और प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
अभी-अभी: मिशन 2019 पर BJP का सबसे बड़ा दांव, अब इस दिग्गज नेता को बनाया जायेगा UP का नया…
– मसाजिद कमेटी ने ईद की नमाज का वक्त तय कर दिया था। इसके तहत ईदगाह पर सुबह 7.30 बजे, जामा मस्जिद में 7.45 बजे, ताजुल मसाजिद में 8.00 बजे, मोती मस्जिद में 8.15 बजे, मस्जिद बिल्किस जहां में 8.30 बजे नमाज अता की गई।
– मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान भी मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई देने पहुंचे। ईद की नमाज अता होने के बाद सीएम ने गले लगकर लोगों को मुबारकबाद दी।