सरकार ने बलात्कार के मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम सिंह का नाम उन गणमान्य लोगों की सूची से हटाने का आदेश दिया है जिन्हें एयरपोर्ट पर वीआईपी लाउंज का इस्तेमाल करने की अनुमति है।
सरकार का फैसला: डेरा विवाद निपटने के बाद भी न हटेंगे सुरक्षा प्रबंध और न ही फोर्स….
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से एक सितंबर को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में कहा गया, ‘डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एयरपोर्ट्स पर रिजर्व लाउंज के इस्तेमाल की अनुमति तत्काल प्रभाव से वापस लेने का फैसला किया गया है।’ एयरपोर्ट पर ‘रिजर्व लाउंज’ के इस्तेमाल की अनुमति देना मंत्रालय के दायरे में आता है।
CM नीतीश पर लालू का बड़ा वार, JDU को कैबिनेट में जगह तो दूर बुलाया भी नहीं…..
हालांकि, फिलहाल इस बात का पता नहीं है कि गुरमीत सिंह को कब यह सुविधा दी गई थी। इससे पहले सीबीआई अदालत ने पिछले सप्ताह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को बलात्कार के दो अलग-अलग मामलों में से प्रत्येक में 10-10 साल के कारावास की सजा सुनाई थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features