एक युवक को डायल 100 सर्विस पर मजाक करने की सूझी। उसने ऐसा कर भी दिया लेकिन बाद में उसके लिए मुसीबत ये खड़ी हो गई कि पुलिस उसे तलाशती हुई उसके घर पहुंच गई। इसके बाद जो हुआ…
गाजीपुर सेनेटरी लैंडफिल हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेगा एक-एक लाख का मुआवजा
इसके बाद जो हुआ वह हैरान कर देने वाला है। शख्स अपने घर से फरार मिला। भले ही ये मजाक हो लेकिन जहां मामला पुलिस से जुड़ जाता है वहां गंभीरता स्वंय आ जाती है जिसके बाद हवालात की हवा भी खानी पड़ सकती है।
इस मामले के बारे में जानने की कोशिश की गई तो पुलिस युवक का नाम बताने से भी कतराती नजर आई। आखिर ऐसा क्या हुआ था। जानकारी के मुताबिक भीतरगांव पुलिस की डायल हन्ड्रेड सेवा पर फोन कर शिकायतकर्ता ने कहा था- ‘मैडम बहुत मच्छर लग रहे हैं, हमे उठाये लिये जा रहे हैं।’ पुलिस तुरंत समझ गई थी कि कोई इस नंबर पर फोन कर मजाक कर रहा है। जब पुलिस गांव पहुचीं तो शिकायतकर्ता घर से भाग गया।