उत्तर कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के मद्देनजर सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताते चलें कि बारामुला जिले में सुरक्षाबलों द्वारा सोमवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया गया था।फिर खराब हुई मेट्रो, एक घंटे से दो स्टेशनों के बीच खड़ी मेट्रो के एसी तक हुए बंद
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बारामुला के सोपोर में हुई इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन पूरा किया। सोपोर के एसएसपी हरमित सिंह मेहता के द्वारा जारी बयान में बताया गया था कि मारे गए आतंकियों में एक आतंकी A++ कैटेगरी जबकि दूसरा B कैटेगरी के थे। मौजूदा मामले में इलाके में सेना को आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली है जिसके बाद सेना की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है।