टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका का उसी की जमीन पर 9-0 से सफाया किया और अब वो अपने घर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी के लिए तैयार है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका दौरे पर गए अधिकांश खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सितंबर से शुरू हो रही वन-डे सीरीज के लिए बरकरार रखा जाएगा, लेकिन टीम में कुछ प्रयोग देखने को मिल सकते हैं।    ऐसा कहा जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर प्रदर्शन करने वाले भारत ‘ए’ के खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। 
BJP अध्यक्ष अमित शाह का बड़ा बयान, राजनीति को विकास के अजेंडे से अलग करने की कोशिश…
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति इस बात को ध्यान में रखकर और रोटेशन पॉलिसी के हिसाब से टीम में बदलाव कर सकती है। इन सभी के बीच सबसे बड़ा सवाल चयनकर्ताओं के सामने है युवराज सिंह? टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को बैठक में यह फैसला लेना होगा कि युवराज सिंह को एक और मौका देना चाहिए या नहीं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और आगामी घरेलू क्रिकेट सीजन की जोरदार तैयारियों में जुटे हैं। उन्हें हालांकि दिलीप ट्रॉफी, बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन और टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। 35 वर्षीय युवी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे सीरीज के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्हें श्रीलंका दौरे पर टीम में नहीं चुना गया।
पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे को उम्मीद है कि युवराज की टीम इंडिया में वापसी संभव है। 40 टेस्ट, 304 वन-डे और 58 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले युवराज के बारे में बात करते हुए मोरे ने इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘मैं किसी की वापसी के बारे में कुछ नहीं कह सकता। हर किसी ने युवराज की वापसी पर संदेह जताया था और उन्होंने फिर वापसी करते हुए भारत के लिए खेला। ये व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वो अपने आप को कैसे प्रोत्साहित करके वापसी करे। युवी प्रतिभाशाली हैं। आप उनके प्रदर्शन पर संदेह नहीं कर सकते। वो वापसी कर सकते हैं।’
चयनकर्ता पैनल के पूर्व चेयरमैन होने के नाते मोरे को अंदाजा है कि खिलाड़ी कैसे राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकता है। उन्होंने आशीष नेहरा का उदाहरण देते हुए ध्यान दिलाया कि उम्र से क्रिकेटर के करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ता। हालांकि, युवराज की फिटनेस पर पिछले दिनों काफी सवाल उठे थे। इस बारे में मोरे ने कहा, ‘पूर्व चयनकर्ता होने के नाते, मैं ये देखना चाहूंगा कि खिलाड़ी कितना फिट है न कि उसकी उम्र देखूंगा। आशीष नेहरा वापसी करने के लिए सबसे बेहतर उदाहरण है।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features