नई दिल्ली: आतंकी ना जमीन पर सुकून से रहते हैं और ना ही पानी में। ARMY से मुंह की खाने के बाद उनका अगला निशाना नेवी ही बनती है।

यमन के कब्जे वाले क्षेत्र में हौती विद्रोहियों ने आज अमरीकी नौसेना के पोत को लक्ष्य कर दो मिसाइल हमले किए जो असफल रहे। अमरीकी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों मिसाइल अपने लक्ष्य को भेदने में असफल रहे।
यूएसएस मेसन ने 60 मिनट के अंतराल पर यमन के तट पर लाल सागर में दो मिसाइल की पहचान की। पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने बताया कि दोनों मिसाइल पोत तक पहुंचने से पहले समुद्र में गिर गए।
उन्होंने बताया कि इस हमले में हमारे नौसेना और पोत दोनों को कोई हानि नहीं हुई है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features