बॉलीवुड का नायक बोले तो अभिनेता अनिल कपूर जिनकी पूर्व में अपने भतीजे अर्जुन कपूर के साथ में भी एक फिल्म आई थी ‘मुबारकां’ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही थी. फिल्म ‘मुबारकां’ के बाद अब अनिल कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘फन्ने खां’ के कारण सुर्खियों में बन चले है. आपको बता दे की इस फिल्म में हमे अनिल कपूर एक बार फिर से काफी लंबे समय के बाद अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय बच्चन के संग में रोमांटिक अंदाज में नजर आने वाले है.गृह मंत्री जम्मू की मेहमाननवाजी से हुए नाखुश, प्रशासन को लगाई जोरदार फटकार
फिल्म ‘फन्ने खां’ के अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी आगामी इस फिल्म के बारे में कहा है कि दर्शकों को इस फिल्म से कुछ अप्रत्याशित की उम्मीद करनी चाहिए. अतुल मांजरेकर इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला लुक साझा किया जिसमें वह बेहद चुस्त-दुरुस्त नजर आ रहे हैं जो यह साबित करता है कि उन पर अभी उम्र हावी नहीं हुई है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर चरित्र ‘फन्ने खां’ की तस्वीरें साझा कीं. एक में खुद को फन्ने खां कैरक्टर बताया और उसके कैप्शन में लिखा, ‘आपको लगता है कि आप जानते हैं कि फन्ने खां कौन है? फिर से विचार कीजिए! यह केवल एक सुराग है. फन्ने खां के साथ आप सिर्फ अप्रत्याशित की उम्मीद कर सकते हैं.’