हमेशा खबरों में रहने वाले पॉप बैंड वन डायरेक्शन से जुड़ी एक और खबर इन दिनों वायरल हो रही है. खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि वन डायरेक्शन के गाने ‘ड्रैग में डाउन’ को लेकर अभी हाल ही में एक गीतकार ने दावा किया है कि यह गाना उनका है. जिसे चुराया गया है. वहीं TMZ डॉट कॉम की एक रिपोर्ट ने बताया कि आमिर-शाहिद एडवर्ड का कहना है कि इस बैंड ने उनके गीत ‘ऑल माय लाइफ’ को चुराया है.
प्रद्युम्न की मौत पर संजय ने जताया अफसोस, कहा- ‘डरावना वक्त, पिता के तौर पर लाचार महसूस करता हूं’
आपको बता दें कि आमिर शाहिद एडवर्ड का पेशेवर नाम ब्रावो है. ब्रावो का आगे कहना है कि उन्होंने 2015 में इस गाने को हमने रिकॉर्ड किया था और साउंड क्लाउड पर रिलीज किया था. वहीं ‘वन डायरेक्शन का गीत भी 2015 में ही रिलीज हुआ था.
ब्रावो ने सिको एंटरटेनमेंट पर क़ानूनी मुकदमा ठोक दिया है और हर्जाने की मांग की है, वे लोग चाहते है कि कम्पनी इस गाने को बेचना बंद कर दें. फिलहाल इस गीत को लेकर किसका दावा सही है ये कहा नहीं जा सकता है. अब देखना ये है कि फ़ैसला किसके पक्ष में जाता है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features