मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के सतना जिले के सरकारी स्कूलों में एक नया फरमान जारी हुआ है। अब बच्चे स्कूल में होने वाली हाजिरी के दौरान यस सर की जगह पर अब जय हिंद बोलेंगे। यह फरमान सभी स्कूलों में 1 अक्टूबर से लागू होगा।

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा है कि इसे फिलहाल प्रयोग के तौर पर सतना के सरकारी स्कूलों में लागू किया जा रहा है बाकि जिलों में इसे बाद में लागू किया जाएगा। 
विजय शाह ने मंगलवार को यह बातें चित्रकूट में आयोजित शिक्षक, प्रिंसिपल और जनशिक्षक की एक मीटिंग के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि हम बच्चों में राष्ट्रभावना जागृत करना चाहते हैं।
इसके लिए जरूरी है कि रोजाना स्कूलों में राष्ट्रगान गाया और तिरंगा फहराया जाए। उन्होंने कहा कि यह सब सरकारी स्कूलों के अलावा प्राइवेट स्कूल में भी करना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि गांवों में खुलने वाले स्कूलों के नाम अब शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					