बॉलीवुड के खिलाडी नंबर वन यानी अक्षय कुमार के साले साहब ‘करन कपाड़िया’ जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे है. करण डिम्पल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं और वे अब जल्द ही टोनी डिसूजा प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आएंगे. इससे पहले अक्षय टोनी डिसूज़ा प्रोडक्शन के साथ साल 2009 में फिल्म ‘ब्लू’ और साल 2013 में फिल्म ‘बॉस’ में काम कर चुके हैं.
जानिए, किस हद तक चली गई थी हनीप्रीत एक्टर अक्षय कुमार की दीवानगी में……
एक इंटरव्यू में करण ने बताया कि जब 14 साल की उम्र में उन्होंने अक्षय और ट्विंकल को बताया था कि वह भी एक्टिंग करना चाहते है तो अक्षय और ट्विंकल यह सुनकर हैरान हो गए थे. करण ने बताया कि, ‘उन्हें ये बहुत मुश्किल लग रहा था क्योंकि मैं हमेशा से काफी इंट्रोवर्ट रहा हूं. लेकिन मेरी इच्छा जानने के बाद उन्होंने मुझे सपोर्ट किया.दोनों ने मुझे समझाया, ये सफर आसान नहीं रहेगा. उस वक्त मैं एक अच्छा खासा मोटा बच्चा था. मुझे लगता था कि मुझे वजन घटाना होगा. इसके बाद फिल्में हासिल करना मेरे लिए मुश्किल नहीं होगा.’
करण ने यह भी बताया कि, ‘मैंने कई ऑडिशन दिए, लेकिन चुना नहीं गया. कुछ लोगों को मेरे अंदर वो बात नहीं दिखी. लेकिन कई लोगों ने मेरी तारीफ भी की.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features