मुम्बई। डॉक्टर गुलाटी के साथ हुए झगड़े के बाद अक्सर विवादों में बने रहने वाले कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है। खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा अब बिल्कुल ठीक हैं और उनका शो जल्द शुरू होने वाला है।

एक अंग्रेजी अखबरा के अनुसार अपनी खराब सेहत को लेकर शो से ब्रेक लेने वाले कपिल शर्मा फिलहाल बेंगलुरु में है। यहां उनके डिप्रेशन और ब्लड प्रेशर का इलाज चल रहा था। कपिल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कपिल की तबीयत अब बिल्कुल ठीक है और वो अब जल्द ही शो में वापसी कर सकते हैं।
बता दें कि लता मंगेशकर ने भी एक इंटरव्यू में कबूला था कि वह कपिल के शो की फैन हैं और शो बंद होने से दुखी हैं। लेकिन अब कपिल जल्द ही अक्टूबर में दर्शकों के लिए वापस आ रहे हैं। गौरतलब है कि अपने शो से ब्रेक लेने से पहले ही कपिल ने फिल्म फिरंगी की शूटिंग पूरी कर ली थी। ये फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features