मलयालम एक्ट्रेस अपहरण केस में अभिनेता दिलीप कुमार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाईकोर्ट ने चौथी बार दिलीप की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें अभी भी जेल में ही रहना होगा।जिया खान मर्डर केस: इंसाफ की मांग को लेकर मां ने PM मोदी को लिखा पत्र…
इस अपहरण मामले में अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री काव्या माधवन ने केरल हाई कोर्ट में अपने पति की एंटीसिपेट्री बेल के लिए एक याचिका दायर की थी, जिसपर कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी। दिलीप की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए शनिवार को अदालत ने इस मामले पर अपना फैसला सोमवार तक सुरक्षित रख लिया था।
मलयाली एक्ट्रेस अपहरण केस: केरल पुलिस ने डायरेक्टर से की 4 घंटे तक पूछताछ
गौरतलब है कि मलयाली अपहरण मामले में साजिश करने वाले दिलीप को पुलिस ने 10 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इस मामले में दिलीप ने 17 फरवरी को कोच्चि जाते वक्त एक्ट्रेस का न केवल अपहरण करवाया था बल्कि उसकी तस्वीरें खींचने और अश्लील वीडियो बनाने को भी कहा था। पुलिस के सूत्रों के अनुसार दिलीप ने ये साजिश साल 2013 में ही रच ली थी।