श्रीलंका ने इंग्लैंड में होने वाले 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि ओल्ड ट्रेफोर्ड में मंगलवार को वेस्टइंडीज की इंग्लैंड के खिलाफ पहले वन-डे में हार के कारण श्रीलंका को सीधे एंट्री मिल गई। 
अभी-अभी: भूकंप के झटकों से फिर दहला मेक्सिको, चारो तरफ मचा हड़कंप…
आईसीसी के 50 ओवर के सबसे बड़े टूर्नामेंट में ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन की समयसीमा 30 सितंबर 2017 है। वेस्टइंडीज के अभी 78 अंक है और अब वो 30 सितंबर 2017 तक श्रीलंका के 86 अंकों से आगे नहीं निकल सकती।
इसका मतलब ये हुआ कि 1996 की वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका 2019 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने वाली आठवी और अंतिम टीम बनी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ऑटोमेटिक क्वालीफाई कर चुके हैं।
श्रीलंका के वन-डे कप्तान उपुल थरंगा के हवाले से बयान में कहा गया, ‘इसमें कोई राज नहीं है कि श्रीलंका की टीम अभी खराब दौर से गुजर रही है, लेकिन मैं अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने बुरे समय में भी हम पर भरोसा कायम रखा। ‘
उन्होंने कहा, ‘आईसीसी के टूर्नामेंट्स में श्रीलंका ने हमेशा कमाल किया है और मैं भी इसे साबित करने की तैयारियों में जुटा हुआ हूं। वर्ल्ड कप के लिए हमारी योजना साफ़ है और हम हर उपलब्धि को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। ‘
बकौल थरंगा, ‘हम ड्रेसिंग रूम में कहते हैं- छोटी जीत से बड़ी जीत बनती है। इसलिए हमारा ध्यान पूरा जीत पर है और मुझे पता है कि जल्द ही आप सभी श्रीलंका का स्पेशल ब्रांड क्रिकेट देखेंगे। ‘
वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर की शीर्ष दो टीमें 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। बता दें कि इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट 30 मई से शुरू होगा, जिसका फाइनल 15 जुलाई को खेला जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				