लखनऊ: गूगल ने अपने जीमेल में शानदार अपडेट दिया है। यह अपडेट यूजर्स के समय को बचाने में मदद करेगा। नए अपडेट के बाद ईमेल में दिया गया मोबाइल नंबरए एड्रेस खुद ही लिंक में कंवर्ट हो जाएगा।

दूसरे शब्दों में कहें तो अब आपको पहले की तरह ईमेल में दिख रहे मोबाइल नंबर को फोन में सेव या डायल नहीं करना पड़ेगा। दरअसल अब जिस भी ईमेल में मोबाइल नंबर, एड्रेस होगा वह खुद ही हाइपर लिंक हो जाएगा।
यानी मोबाइल नंबर पर क्लिक करने पर वह सीधे फोन के डायलर ऐप में ओपन होगा और कॉल लग जाएगा। वहीं एड्रेस पर क्लिक करने पर वह ब्राउजर या गूगल मैप्स में खुलेगा।
ऐसे में यूजर्स का काफी समय बचेगा। इसके अलावा ईमेल एड्रेस पर क्लिक करने पर नए मेल को कंपोज करने का ऑप्शन मिलेगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features