भाजपा नेता गजेंद्र भाटी की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के नार्थन रेंज ने वॉन्टेड क्रिमिनल राजकुमार उर्फ राजू पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है।
स्पेशल सेल डीसीपी संजीव कुमार यादव के अनुसार, दो सितंबर, 2017 को भाजपा नेता गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि उसका साथी बलवीर चौहान घायल हो गया था। यूपी पुलिस ने हत्यारोपियों में से एक नरेंद्र उर्फ फौजी को 11 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था। नरेंद्र ने बताया था कि भाजपा नेता की हत्या उसने साथी लोनी, गाजियाबाद निवासी राजकुमार सिंह उर्फ राजू पहलवान के साथ मिलकर की थी।
हत्या के लिए साहिबाबाद के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने दस लाख रुपये की सुपारी दी थी और 50 हजार रुपये एडवांस दिए थे। इंस्पेक्टर संजय नागपाल व पंकज कुमार की टीम को 20 सितंबर को सूचना मिली कि राजू पहलवान सिरसपुर, बाहरी दिल्ली में देखा गया है।
स्पेशल सेल में तैनात एसआई नीरज कुमार, एसआई बिजेंद्र, हरी व नोएडा पुलिस के एसआई गजे सिंह व अंजनी ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की और गुरुद्वारा बस स्टॉप, जीटी करनाल रोड, सिरसपुर से राजू पहलवान (33) को पकड़ लिया। आरोपी ने बताया कि उसने लोनी, गाजियाबाद के एक शोरूम व मॉल मालिक की हत्या की सुपारी आठ लाख रुपये में ली थी।
समाज के दबाव के चलते राजकुमार ने वर्ष 2015 में केस वापस ले लिया। इसके बावजूद गजेंद्र ने राजकुमार को फर्जी केस में फंसाकर गिरफ्तार करवाने की धमकी दी थी। राजकुमार ने बताया कि गजेंद्र ने उसकी नोएडा स्थित स्पोर्ट्स वियर फैक्टरी पर फायरिंग की थी, मगर प्रभाव के चलते मामला दर्ज नहीं हुआ था।
इसके बाद अमरपाल के गांव जावली लोनी में स्थित फार्म हाउस में गजेंद्र की हत्या की साजिश रची गई। राजकुमार ने बताया कि लोनी के मॉल मालिक संजीव नागर की हत्या की सुपारी आठ लाख रुपये में सूरज व प्रमोद ने दी थी। दोनों का शोरूम व मॉल का व्यवसाय है। इनका पैसे को लेकर विवाद था।
राजकुमार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुका है
वर्ष 1984 में लोनी, गाजियाबाद में पैदा हुए राजकुमार ने वर्ष 2004 में गाजियाबाद से बीपीएड किया था। वह कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी है। इस कारण उसे गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी मिल गई थी। वर्ष 2005 से 2009 तक उसने यूपी राज्य स्तर पर कबड्डी खेली।
वर्ष 2007 में उसने श्रीलंका में एशियन चैंपियनशिप खेली और गोल्ड मेडल जीता। वर्ष 2009 में शादी होने के बाद नौकरी छोड़ दी और स्पोर्ट्स वियर बनाने का व्यवसाय ग्रेटर नोएडा में शुरू किया। वर्ष 2013 में इसकी गजेंद्र भाटी से रंजिश शुरू हो गई। राजू पहलवान ने बताया कि कि उसका अनिल दुजाना गिरोह से संबंध है। अनिल दुजाना की सुंदर भाटी गिरोह से रंजिश चल रही है।