जब जुड़वां-2 से मिले ओरिजनल जुड़वां सलमान खान

जब जुड़वां-2 से मिले ओरिजनल जुड़वां सलमान खान

वरुण धवन की अगली फिल्म जुड़वां-2  29 सितंबर को रिलीज हो रही है. ये फिल्म सलमान खान की 1997 में आई हिट फिल्म जुड़वां की रीमेक है. सलमान खान इसका खुले दिल से सपोर्ट कर रहे हैं.जब जुड़वां-2 से मिले ओरिजनल जुड़वां सलमान खानअभी-अभी: इस टीवी एक्ट्रेस को मिला पीएम का खत, स्वच्छता अभियान से जुड़ेंगी

हाल ही में वरुण धवन ने टि्वटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सलमान खान ओरिजनल जुड़वां के रूप में जुड़वां-2 यानी वरुण धवन से मिल रहे हैं. ये प्रमोशनल वीडियो है. इसमें फिल्म में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आने वाली हैं. 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com