केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। प्रसाद ने बताया कि अब सेंट्रल गवर्नमेंट के डॉक्टरों और अन्य केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र को 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है। फिर से सुषमा ने जीता दिल, 7 साल की पाकिस्तानी लड़की को नया जीवन देने के लिए दिया वीजा
उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए एएआई से लखनऊ मेट्रो रेल निगम तक 1899 वर्ग मीटर जमीन के स्थायी स्थानांतरण को मंजूरी दे दी है।
इसके अलावा गृहमंत्री ने जानकारी दी कि पुलिस आधुनिकीकरण के लिए सीसीएस द्वारा 25,060 करोड़ रुपये के निवेश के लिए योजना बनाई गई है। साथ ही नॉर्थ-ईस्ट के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आवंटन किया है।