बीजेपी नेता, पूर्व वित्त मंत्री और आईएएस ऑफिसर रहे यशवंत सिन्हा चर्चा में है. उन्होंने केंद्र सरकार के फैसलों को आलोचना की है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं यशवंत सिन्हा से जुड़ी 6 खास बातें…
यशवंत सिन्हा का जन्म पटना में 1937 में हुआ था. उन्होंने पटना में ही यूनिवर्सिटी तक की पढ़ाई की. 1958 में सिन्हा पटना यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस पढ़ाने लगे. 2 सालों बाद उन्होंने आईएएस ज्वाइन कर लिया.
यशवंत सिन्हा भारतीय प्रशासनिक सेवा में करीब 24 सालों तक रहे और इस दौरान बिहार सरकार और केंद्र सरकारों के लिए काम किया. इस दौरान उन्हें विदेश भी भेजा गया और उन्होंने विदेशी मामलों से जुड़ा भी कार्य किया.
1984 में आईएएस से इस्तीफा देने के बाद वे राजनीति में आ गए और जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया. उन्हें 1988 में राज्यसभा के लिए चुना गया.
1989 में जनता दल के गठन के बाद उन्हें जनरल सेक्रेटरी बनाया गया. 1990-91 में उन्होंने चंद्रशेखर के कैबिनेट में वित्त मंत्रालय संभाला.
1996 में सिन्हा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता बन गए और 1998 में भारत के वित्त मंत्री बनाए गए.
सिन्हा का पढ़ने में खासी रुचि है. वे गार्डनिंग का भी शौक रखते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features