गुरदासपुर लोकसभा सीट को लेकर आशंकित दिख रही भाजपा ने प्रचार के लिए अपने सभी राष्ट्रीय दिग्गजों को मैदान में उतारने का फैसला किया है। वहीं, जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस प्रचार में दिल्ली के किसी भी नेता को नहीं बुलाएगी। पंजाब की टीम ही प्रचार की कमान संभालेगी। भाजपा के स्टार कैंपेनर की 39 नेताओं की लिस्ट में पार्टी के पंद्रह राष्ट्रीय नेता शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़ कर सभी बड़े नेताओं को प्रचार के लिए बुलाया जाएगा।अभी-अभी: योगी ने दिया बड़ा बयान, कहा- PM मोदी की लीडरशिप में हुए आर्थिक सुधारों की दुनिया भर में सराहना
जिनमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री अरुण जेटली के अलावा नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, जनरल वीके सिंह, गजेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह, पूनम महाजन शामिल हैं। पड़ोसी राज्य हिमाचल से जेपी नड्डा, शांता कुमार और अनुराग ठाकुर का नाम भी लिस्ट में है। पंजाब प्रभारी प्रभात झा, प्रधान विजय सांपला के अलावा अविनाश राय खन्ना, तरुण चुघ, कमल शर्मा, अश्वनी शर्मा, राकेश राठौर समेत पंजाब के कई नेताओं को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है।
वहीं, कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों में कोई भी राष्ट्रीय नेता नहीं है। पार्टी ने पंजाब के नेताओं पर ही भरोसा जताया है। प्रचार की अगुवाई सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह करेंगे। उनके साथ सुनील जाखड़, अंबिका सोनी, हरीश चौधरी, प्रताप बाजवा, नवजोत सिद्धू, मनप्रीत बादल समेत सभी मंत्री लिस्ट में शामिल हैं। कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के अलावा कांग्रेस ने माझा के कई नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है। जिनमें कई स्थानीय विधायक शामिल हैं।
भाजपा के प्रमुख नेता
अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, जनरल वीके सिंह, गजेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह, पूनम महाजन, प्रभात झा, विजय सांपला, कमल शर्मा।
कांग्रेस के प्रमुख नेता
कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़, अंबिका सोनी, प्रताप बाजवा, हरीश चौधरी, नवजोत सिद्धू, मनप्रीत बादल, ब्रह्म महिंद्रा, तृप्त रजिंदर बाजवा, रवनीत बिट्टू, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, विजय इंदर सिंगला।