पाकिस्तान के खिलाफ पूरे विश्व के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आतंक के मुद्दे पर वह पहले ही दुनिया में अलग थलग पड़ चुका है, अब विश्व सिंधी कांग्रेस ने ओटावा में कैनैडियन पार्लियामेंट के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।
चीनी राजदूत ने कहा- भारत-चीन को मिलकर एक और एक ग्यारह बनाना चाहिए
उन्होंने ये प्रदर्शन सिंध में लोगों के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ किया। WSC के आयोजक हाजन कलहोरो, रुब नवाज गाहो और बाकी के लोगों ने प्रदर्शन के दौरान सिंधियों के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे अत्याचारों के बारे में बताया। कनाडा पार्लियामेंट के सदस्य टॉम कैमिक ने भी इस प्रदर्शन में भाग लिया।