टेलीविजन के सबसे मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ शो के बंद होने से फैंस काफी परेशान हैं। वो जल्द ही शो के वापस देखना चाहते हैं। ऐसे में उनके लिए ये एक अच्छी खबर हैं। आगे जानें आखिर कब से दोबारा शुरू होगा उनका ये फेवरेट शो…अभी-अभी: रणवीर सिंह को हुई ये अजीब बीमारी, अब करवाना पड़ेगा…
कपिल शर्मा ने पिछले दिनों अपने पॉपुलर कॉमेडी शो से ब्रेक ले लिया था। वे अपने आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट के लिए कुछ दिनों से बेंगलुरू में थे। लेकिन अब वे मुंबई लौट आए हैं। हालांकि पहले उम्मीद की जा रही थी कि कपिल स्वस्थ्य होने के बाद शो के साथ वापसी कर सकते हैं।
हाल ही में कपिल के करीबी राजीव ढिंगरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि ये शो अगले साल के शुरुआत में दोबारा से शुरू होगाष जी हां कपिल शर्मा का कॉमेडी शो साल 2018 में रिलॉन्च होगा। जिसके लिए फैंस को जनवरी फरवरी का इंतजार करना होगा।
बता दें कि कपिल शर्मा के कई साथी उन्हें छोड़कर अन्य शो में चले गए हैं। नवाजोत सिंह सिद्धू ने भी उनका शो छोड़ दिया है। सुनील ग्रोवर और उपासना सिंह सहित अन्य कलाकार भी शो छोड़कर चले गए।
अब देखना ये होगा कि क्या कपिल शर्मा नए शो में नए कलाकारों के साथ वापसी करेंगे या उनके पुराने कलाकार ही उनके साथ शो में नजर आएंगे।