पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के तीन मामलों में अभ्यारोपित किए जाने की कार्यवाही के दौरान आज अदालत में मौजूद रहेंगे।आज गांधी जयंती के मौके पर सरकार देंगी स्वच्छ भारत अभियान का अवॉर्ड…
सत्तारूढ़ पीएमएल-एन ने कहा, शरीफ लंदन नहीं जा रहे हैं। वह सोमवार को अभ्यारोपण की कार्यवाही में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद स्थित जवाबदेही अदालत में उपस्थित होंगे। बहरहाल, उनके बच्चे अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे।
पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के समक्ष उपस्थित होने का फैसला किया है। मंत्री ने कहा कि शरीफ के बच्चे हसन, हुसैन, मरियम और दामाद सफदर लंदन से नहीं आएंगे।
उन्होंने कहा, शरीफ के बच्चे अपनी मां कुलसुम की देखभाल में व्यस्त हैं और ऐसे में सोमवार को उनके अदालत में उपस्थित होने की संभावना नहीं है। अदालत ने इन तीनों के लिए जमानती वारंट जारी किया था।