सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी की ‘इत्तेफाक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
October 5, 2017
सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘इत्तेफाक’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म साल 1969 में आई राजेश खन्ना स्टारर फिल्म ‘इत्तेफाक’ की रीमेक है।
देखिये फिल्म का मजेदार ट्रेलर जिसमें थ्रिल, सस्पेंस और रोमांच का पूरा मसाला मौजूद है
फिल्म ‘करीब’, ‘मिशन कश्मीर’ और ‘संघर्ष’ जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर अभय चोपड़ा फिल्म ‘इत्तेफाक’ का रीमेक लेकर आ रहे हैं। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म में अक्षय खन्ना एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं जो डबल मर्डर मिस्ट्री सुलझाते नजर आएंगे। विक्रम और माया पर अपने-अपने पार्टनर की हत्या का शक है लेकिन वे एक ही रात के दो अलग-अलग कहानियां बता रहे हैं। इसी इंवेस्टिगेशन पर आधारित है यह फिल्म।
जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर अक्षय खन्ना ट्रेलर में एक डायलॉग- ”तुम्हारे जैसे भुट्टे रोज सेंकते हैं हम” बोलते नजर आ रहे हैं। उम्मीद है फिल्म में ऐसे और रोचक संवाद सुनने को मिलेंगे।