इस टीम की ब्रांड एम्बेसडर बनी जैकलिन फर्नांडीज, वजह है खास

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रैंचाइजी दिल्ली डायनामोज एफसी ने बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज को आगामी सीजन के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। दिल्ली डायनामोज क्लब ने कहा, ‘टूर्नामेंट के चौथे संस्करण में हमारी ब्रांड एम्बेसडर जैकलिन फर्नांडीज होंगी, जो देश भर में फैंस के बीच क्लब का प्रचार प्रसार करने में मदद करेंगी।’
क्लब के निदेशक रोहन शर्मा ने कहा, ‘जैकलिन के शामिल होने से दिल्ली पहला ऐसा क्लब बन गया है, जिसमें कोई महिला ब्रांड एम्बेसडर बनीं है। यह हमारी उस सोच के अनुरूप है कि क्लब न केवल भारत का हो, बल्कि इसकी अंतरराष्ट्रीय महत्वाकांक्षाएं भी हों।’

ब्रांड एम्बेसडर बनने पर खुशी जाहिर करते हुए जैकलिन ने कहा, ‘मैं इससे बेहद उत्साहित हूं और दिल्ला में प्रशंसकों के साथ बात करने का इंतजार कर रही हूं। दिल्ली एक ऐसी टीम है, जो इतने साल में आईएसएल में अपने प्रदर्शन को लेकर नियमित रही है। मेरे और क्लब के विचार समान हैं। हम दोनों ही खेल का प्रचार करना चाहते हैं और अधिक महिला प्रशंसकों को जोड़ना चाहते हैं। आशा है कि साथ मिलकर हम ये बदलाव ला पाएंगे।’ 

बता दें कि आईएसएल के चौथे सीजन का आगाज 17 नवंबर से होगा। दिल्ली डायनामोज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को होगा। 

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com