देहरादून। भारी बारिश और भूस्खलन ने उत्तराखंड में काफी तबाही मचाई। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मदद मांगी है। इस पत्र में सीएम रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आर्थिक सहायता के लिए अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर उत्तराखंड पुनर्निर्माण और पुनर्विकास के लिए कैबिनेट कमेटी द्वारा स्वीकृत मदों में पैकेज की राशि 323 करोड़ 78 लाख और 763 करोड़ 23 लाख रुपये शीघ्र अवमुक्त करने का अनुरोध किया।
1200 करोड़ रुपये की सहायता मांगी
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बाह्य सहायतित परियोजनाओं में 90:10 के अनुपात को बनाए रखने और 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों से राज्य को हुए नुकसान की प्रतिपूर्ति के लिए वर्ष
सीएम रावत ने इस साल भारी बरसात से राज्य में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 650 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की है। वहीं अभी तक प्रदेश को मोदी सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है।
पूरीदुनिया.कॉम से साभार