पाकिस्तान। पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान स्थित झल मगसी दरगाह में आत्मघाती ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत की खबर है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने दरगाह में घुसने की कोशिश की और खुद को उड़ा लिया।
इस हमले में कई लोग घायल है। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।
वहीं ब्लूचिस्तान के गृह मंत्री ने बताया कि ब्लास्ट की खबर के बारे में उन्हें सूचना मिली है हमने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले पिछले साल नवंबर में बलूचिस्तान प्रांत में ही एक प्रसिद्ध दरगाह में बम विस्फोट से तकरीबन 43 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। धमाका लासबेला जिले में शाह नूरानी दरगाह में हुआ था जहां सूफी डांस धमाल की प्रस्तुती हो रही थी। मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। विस्फोट के समय 500 से 600 लोग दरगाह में मौजूद थे। इस हमले को 14 वर्षीय बच्चे द्वारा अंजाम दिया गया था।