रेलवे टेंडर घोटाले मामले में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव से सीबीआई ऑफिस में आठ घंटे तक पूछताछ हुई. अब शुक्रवार को उनके बेटे तेजस्वी यादव की बारी है. तेजस्वी आज सीबीआई के सामने पेश होंगे. गुरुवार को लालू यादव के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी CBI दफ्तर पहुंची थी.किसी थ्रिलर ड्रामे से कम नहीं यादव परिवार की सियासी कुश्ती..
लालू का मोदी सरकार पर वार
पूछताछ होने के बाद मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए लालू यादव ने कहा कि राजनीतिक साजिश के चलते उनके परिवार को परेशान करने के लिए यह मामला दर्ज करवाया गया है. लालू ने ललकार लगाते हुए कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते और इस सरकार को हटाने के लिए अगर फांसी पर भी चढ़ना पड़े तो वो पीछे नहीं हटेंगे.
जांच एजेंसी ने लालू से सवाल किए कि-
– किन शर्तों पर होटल का MoU साइन किया गया था? इसके लिए नियमों का उल्लंघन क्यों और किसके कहने पर किया गया?
– जिन कोचर बंधुओं को होटल दिया गया, उन्हें आप कैसे जानते है?
– सरकारी कीमत से भी काम दाम में यह डील क्यों की गई? और इसका फायदा किस को कितना पहुंचा और कैसे?
– डिलाइट कंपनी द्वारा हुए जमीन डील के बारे में आप के पास क्या जानकारी है ?
– आपके बेटे तेजस्वी यादव और आपकी पत्नी राबड़ी देवी को भी सम्पति दी गई. क्या आप बता सकते है ऐसा क्यों हुआ?
तेजस्वी ने किया था ट्वीट वार
गुरुवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर तंज कसा था. उन्होंने लिखा था कि सच है कि कभी झुकता नहीं, और झूठ है सच मानिए टिकता नहीं’.