जम्मू और कश्मीर के दिगवार सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजरफायर का उल्लंघन किया है। गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने पुंछ के दिगवार सेक्टर में गोलीबारी की, जो शुक्रवार सुबह तक जारी रही। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
किसी थ्रिलर ड्रामे से कम नहीं यादव परिवार की सियासी कुश्ती..
आपको बता दें कि इससे पहले भी बुधवार तड़के पाकिस्तानी सेना ने इसी इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाक ने भारतीय सेना की चौकियों के अलावा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए 120 एमएम के मोर्टार दागे थे, जिसमें भारतीय सेना की 2 नागा रेजीमेंट के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।