जापान के पूर्वी तटीय इलाके में 6.3 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए।
यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इस भूकंप से अबतक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
भूकंप का केंद्र होंशू के इवाकी से 180 माइल पूरब में सतह से 48 माइल नीचे था।