सीरिया में रूसी सेना और ISIS के बीच जंग जारी है। मॉस्को में रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में रूसी सेना ने अब तक की सबसे तेज कार्रवाई करते हुए ISIS के 120 आतंकियों को मार गिराया। सैन्य कार्रवाई में मारे गए आतंकियों में 60 से ज्यादा विदेशी आतंकी हैं। बढ़ी मुसीबतः विशेषज्ञों ने माना, गंभीर संकट में है अमेरिका-पाकिस्तान का संबंध
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ISIS के 80 आतंकियों को सेना ने मयादीन क्षेत्र में मार गिराया। वहीं 40 आतंकी अल्बू कमाल में मारे गए। रूस की हवाई फायरिंग में 60 से ज्यादा विदेशी आतंकी भी मारे गए। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि अधिकतर विदेशी आतंकी ईराक के रास्ते सीरिया में आये थे।