जी हाँ!! आपने ठीक सुना भारत में रातो-रात एक गुफा से ऐसे सोने चांदी के सिक्के निकले कि भारत अमेरिका से जायदा अमीर हो गया| UTTRAKHAND के पिथौरागढ़ में स्थित अस्कोट की पहाड़ी के नीचे बेशकीमती धातुओं का खजाना भरा है। यहां सोना, तांबा, चांदी, लेड, शीशा, जस्ता जैसी एक लाख 65 हजार मीट्रिक टन धातु छिपी हुई हैं।
ये भी पढ़े: ऐसी मां अपनी 10 साल की बेटी का रेप होते देख कर रही थी एन्जॉय, पढ़े पूरा मामला
ऐसे रातो-रात अमीर हुआ भारत
यहां की खनिज संपदा देश को फिर से सोने की चिड़िया बना सकता है। खबर है कि सरकार ने गुफा की खुदाई शुरू करवा दी है। और गुफा से कीमती धातु निकल भी रही है। अस्कोट की पहाड़ी के नीचे दबा यह ऐसा खजाना है जिसे पाने के लिए पूरी दुनिया नजरें टिकाए है। मिनरल एक्प्लोरेशन कारपोरेशन (एमइसी) ने यहां पर 30 वर्षों तक खनन किया और धातु निकाली थी। इससे पहले डीजीएम ने यहां पर सर्वे कर धातु निकाला।
डीजीएम के कुछ कर्मचारी अभी भी यहां पर हैं। यह जगह अस्कोट की तामखान (तांबे की खान) नाम से प्रसिद्ध है। जबकि अस्कोट कस्तूरा मृग बिहार लागू होने के बाद एमइसी ने यहां पर खनिजों को निकालने का काम रोक दिया था।