टेलीविजन सीरीज के मशहूर डायरेक्टर तलत जानी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि 6 अक्टूबर को बाथरूम में फिसल गए थे जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उन्हें दो स्ट्रोक आए जिसके बाद उन्होंने आखिरी सांस ली। काफी मिलती जुलती है तैमूर अली खान से इनाया की शक्ल, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
तलत के निधन की खबर सुनते ही तुषार कपूर मे सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दुख जताया। आपकों बता दें कि तलत ने जितेंद्र और तुषार कपूर के साथ काम किया है।
इसके साथ ही तलत ने टेलीविज के सबसे ज्यादा चलने वाले शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में भी काम किया ता। ऐसे में इंडस्ट्री को उनकी कमी बेहद खलेगी।