सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस बार दिवाली पर दिल्ली में पटाखे नहीं चलाए जा सकेंगे। अदालत ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर बैन लगा दिया है। दिल्ली में पटाखा बेचे जाने पर लगाए गए प्रतिबंध पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिल्लीवालों को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा है कि अगर दिल्ली में कोई कठिनाई है तो मध्यप्रदेश आ जाएं, दिवाली मनाएं। एमपी में प्रदूषण का स्तर दिल्ली से कम है।
जस्टिस एके सीकरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने 12 सितंबर के आदेश में कोई परिवर्तन नहीं किया है, बल्कि पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाले 11 नवंबर, 2016 के अपने आदेश को जारी रखा है क्योंकि वह देखना चाहता है कि इस पाबंदी का हवा की गुणवत्ता पर क्या असर होता है। मालूम हो कि अर्जुन गोपाल एवं दो अन्य नाबालिग बच्चों ने पटाखों पर पाबंदी लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के पिछले साल के आदेश को बहाल करने की याचिका दायर की है।