गुजरात: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुजरात में भाजपा की गौरव यात्रा में शामिल होने के लिए शुक्रवार को गुजरात जायेंगे। सीएम इस यात्रा में दो दिन शिरकत करेंगे। बताया जाता है कि 15 अक्टूबर को इस यात्रा के समापन में पीएम मोदी मौजूद रह सकते हैं।
गुजरात मेें होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कई दिनों पहले से मैदान में उतर चुकी है। पार्टी को मजबूत करने के लिए गुजरात में गौरव यात्रा की शुरुआत की गयी है। यह वही गौरव यात्रा है जिसको मौजूदा पीएम मोदी ने गुजरात दंगे के बाद वर्ष 2002 में शुरू किया था। अब गुजरात में हो रही इस गौरव यात्रा में भाग लेने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुजरात जायेंगे।
वह शुक्रवार व शनिवार को गुजरात में इस यात्रा में शामिल होंगे। सीएम योगी का इस यात्रा में शामिल होने के बाद हिंदुत्व के मुद्दे को फ्रंट पर रखना और वोट बैंक पर अपनी पकड़ बनाने से जोड़कर देख जा रहा है। फिलहाल अभी तक गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषण नहीं हुई है। संभवता आज चुनाव आयेगा तिथियों का ऐलान कर सकता है।